पेंशन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ के बैनर तले रिटायर्ड कोलकर्मियों ने सीएमपीएफ मुख्यालय गेट के धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही कोयला सचिव सह अध्यक्ष कोयला खान न्यास परिषद सीएमपीएफ को आयुक्त सीएमपीएफ धनबाद द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा शंकर तिवारी व संचालन उमेश चंद्र मिश्र ने किया. संघ के महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि कोयला उद्योग में पेंशन योजना 1998 से लागू है, लेकिन आज भी हजारों कर्मियों को 1000 रुपये से भी कम पेंशन मिल रही है. उन्होंने पेंशन वृद्धि व ट्रस्टी में सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ को प्रतिनिधित्व देने की मांग की. कहा कि जब तक ट्रस्टी में सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, तब तक सही बात कमेटी में नहीं रखी जा सकती है. मौके पर रेखा बोस, श्रवण कुमार, रमजान मिया, हरिपद रवानी, चिमन कुमार, ओपी विश्वकर्मा, अशोक सिन्हा, अरुण कुमार, रामअवतार गोप, भूपेंद्र सिह, श्रीकांत पांडेय, प्रकाश कुमार व एसएन पांडेय समेत बड़ी संख्या में रिटायर्ड कोलकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है