Dhanbad News: दुधिया पंचायत के बेड़ा नियामतपुर गांव में व्याप्त भीषण जलसंकट को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि बेड़ा नियामतपुर गांव को अब तक नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है. गांव में आधा-अधूरा पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है. एक साल पूर्व योजना की टेस्टिंग की गयी थी, लेकिन पानी नहीं पहुंचा था. मुखिया उत्तम चौबे ने इस संबंध में कई बार विभाग को पत्राचार किया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. सोलर पानी टंकी तीन साल से खराब है. दो चालू चापाकल से ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैं. गांव की आबादी करीब डेढ़ हजार से भी अधिक है. प्रदर्शन में नसीम खान, सलीम खान, बाबर खान, अबुल शेख, इश्तेखार खान, अमीर, नियाज, इजहार, वाजिद खान, इम्तियाज, तमजीद, उमर, सगीर, अनवर, नईम, मुख्तार खान, नौशाद खान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है