27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कोलियारियों में 50 फीसदी हो विभागीय उत्पादन : रेड्डी

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने की दो दिवसीय ‘आवासीय’ कार्यसमिति की बैठक. प्रेस कांफ्रेंस कर बीएमएस के कोल प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने दी आंदोलन चलाने की जानकारी.

धनबाद.

भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी सह भारत सरकार के स्थायी सुरक्षा समिति सदस्य के लक्ष्मा रेड्डी ने कहा देश हित में कोयले का उत्पादन जरूरी है. हालांकि कोयला उत्पादन के लिए कोल इंडिया का तरीका ठीक नहीं है. उत्पादन के लिए ज्यादातर खदानें एमडीओ मॉडल में दिये जा रहे हैं, जिसका हम विरोध करते है. आज स्थायी कर्मचारियों पर किसी का ध्यान नहीं है. 80 फीसदी से ज्यादा कोयले का उत्पादन आउटसोर्सिंग के माध्यम से हो रहा है. विभागीय कर्मी काम करने के लिए तैयार है, पर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. यही कारण है कि 10-15 साल पहले जहां कोल इंडिया में 6.5 लाख कर्मी थे. वह वर्तमान में घट कर 1.5 लाख हो गया है. वहीं हर साल पांच-छह हजार कर्मी रिटायर हो रहे हैं. यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियां मात्रा एजेंसी बन कर रह जायेंगी. इसलिए हम केंद्र सरकार से कम से कम 50 फीसदी विभागीय व 50 फीसदी एमडीओ के माध्यम से कोयला उत्पादन की मांग कर रहे है. वह शुक्रवार को धनबाद के कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

मेडिकल अनफिट पर देना होगा नियोजन :

श्री रेड्डी ने कहा कि मेडिकल अनफिट (9.4.0) के मुद्दे पर संगठन अपनी मांग पर कायम है. मेडिकल अनफिट में नियोजन देना ही होगा.

जनप्रतिनिधियों से मिलेगा संघ

श्री रेड्डी ने कहा कि कोयला क्षेत्र में निजीकरण के विरोध में ना सिर्फ मजदूर आंदोलन, बल्कि जन आंदोलन चलाने की जरूरत है. संघ गांव-गांव व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मिलेगा और आंदोलन चलायेगा.

असंगठित मजदूरों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की दो दिवसीय ‘आवासीय’ कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन समापन सत्र को भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी श्री रेड्डी ने संबोधित किया. कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ असंगठित मजदूरों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध चरणबद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया.

अगली बैठक एमसीएल में

निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की आगामी कार्यसमिति की बैठक महानदी कोल फिल्ड लिमिटेड (उडीसा) के जगरन्नाथ क्षेत्र में होगी. मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री रवींद्र हिमते, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय चौधरी, महामंत्री सुजीत सिंह, माधव सिंह, धर्मजीत चौधरी, मुरारी तांती, उमेश कुमार सिंह, केके सिंह, नवीन सिंह, सुशील सिंह, संजीव सिंह, अनिल कुमार, मतोष तिवारी, सतेंद्र कुमार व राजलाल यादव आदि थे. वहीं संघ की ओर से आयोजित भोज में धनबाद विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के सीएमडी, निदेशक मंडल समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel