धनबाद.
बरटांड़ बस पड़ाव बैरियर समेत नौ सैरातों की विभागीय वसूली होगी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि 12 मार्च को ऑन लाइन बिडिंग में आठ सैरातों की बंदोबस्ती हुई थी. शेष नौ सैरातों के लिए 27 मार्च को ऑन लाइन बिडिंग की गयी. बिडिंग में संवेदकों ने भाग नहीं लिया. 31 मार्च को सैरातों का टर्म पूरा हो गया है. लिहाजा एक अप्रैल से उन सैरातों की विभागीय वसूली की जायेगी जिनकी ऑनलाइन बंदोबस्ती नहीं हुई है. विभागीय वसूली के साथ पुन: ऑनलाइन बिडिंग के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. नगर निगम के 17 सैरात व पार्किंग हैं.जो सैरात अलॉट है, उनका डिमार्केशन व रेट डिसप्ले होगा
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि जो सैरात अलॉट हो चुके हैं. उनके क्षेत्रफल का डिमार्केशन व रेट डिसप्ले होगा. सभी सैरात संचालकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है.दी डीएमसी मॉल व विवाह भवनों की ऑन लाइन बिडिंग प्रक्रिया शुरू
नगर आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि दी डीएमसी मॉल व विवाह भवनों की ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया शुरू की जा रहा है. मॉल की दुकानों के साथ पार्किंग व थ्री डी डिसप्ले की बंदोबस्ती भी होगी. सभी विवाह भवनों की भी ऑनलाइन बिडिंग होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है