Dhanbad News: एनजीटी की रोक के बावजूद टुंडी क्षेत्र बराकर नदी के विभिन्न घाटों में बालू का अवैध खनन हो रहा है. टुंडी के सर्रा, मधुरसा, बेजड़ाबाद, पांडेयडीह, जाताखूंटी तथा पूर्वी टुंडी के बेजड़ा, घुरनीबेड़ा, कांसजोर आदि घाटों पर बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. बराकर नदी में दर्जनों ट्रैक्टर को उतार कर मजदूरों से बालू उठाव कराया जाता है. बीच नदी से नाव से बालू खनन कर किनारे लाये जाता है और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टरों पर लोड किया जाता है. कई स्थानों पर बालू का खनन कर अवैध भंडारण किया जा रहा है. दिन में इक्का-दुक्का ट्रैक्टर, तो रात में दर्जनों ट्रैक्टर, हाइवा और ट्रकों से बालू की ढुलाई हो रही है. पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में प्रति ट्रक और प्रति ट्रैक्टर बालू का रेट तय है. बालू तस्करी में अवैध वसूली भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है