Dhanbad: सिंदरी में दामोदर नदी में मछली मारने के दौरान पलीता (डेटोनेटर) फटने से सिंदरी बस्ती निवासी 40 वर्षीय बबन सरकार घायल हो गया है. उसे धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सिंदरी बस्ती निवासी हारू सरकार का पुत्र बबन सरकार उर्फ बाचू दामोदर नदी में मछली पकड़ने गया था. वह नदी में डेटोनेटर का इस्तेमाल करता था. इसी दौरान नदी में उसके हाथ में डेटोनेटर फोड़ने से वह बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने तत्काल उसे एशियन जालान अस्पताल पहुंचाया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बबन की सिंदरी बस्ती के दुर्गा मंदिर के समीप राशन दुकान है. इस संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है