Dhanbad News : मानस प्रचार समिति द्वारा मानस मंदिर, जगजीवन नगर आयोजित 53वें महाधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को देवी प्रसाद पांडेय ने श्री मानस जी का नवाह्न पाठ किया. मौके पर राम जन्मोत्सव मनाया गया. पाठ के बाद गाये गये सोहर पर भक्त झूम उठे. संध्या में श्रीराम कथा में अयोध्या से पधारे आचार्य संतोष द्विवेदी महाराज ने राम जन्म व श्रीराम के रामत्व में आने की बात भक्तों को बतायी गयी. ताड़का वध, अहिल्या का उद्धार एवम जनकपुर की ओर प्रस्थान की कथा सुनायी. इसी समय राम ने अपने रामत्व का दर्शन कराया. कथा में मुख्य अतिथि असर्फी हॉस्पिटल के सीइओ हरेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, भजन गायिक वंदना झा व स्मृति ठाकुर उपस्थित थीं. मौके पर समिति के निरंजन सिंह, विनोद दुबे, निशांत नारायण, राहुल कुमार, नरेश यादव प्रभाकर ओझा, सुशील सिंह मनोज झा, विजय रजक, उमेश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है