24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : गायनी विभाग में भर्ती महिला मरीजों के बेड पर पुरुषों को देख भड़कीं एडीएम

धनबाद की एडीएम हेमा प्रसाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल अचानक पहुंची. अस्पताल में अव्यवस्था को देखने के बाद उनके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने तीन दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

धनबाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद शनिवार को औचक निरीक्षण करने एसएनएमएमसीएच पहुंची. वह सबसे पहले ओपीडी होते हुए मेडिसिन विभाग के पुरुष व महिला वार्ड पहुंचीं और व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वह अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए गायनी वार्ड पहुंच गयीं. गायनी वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के बेड व आस-पास पुरुषों की भीड़ देख वह भड़क गयीं. उन्होंने गायनी विभाग के एचओडी डॉ राजलक्ष्मी तुबिद को बुलाया और इस अव्यवस्था का कारण पूछा.

गायनी में महिला होम गार्ड को नियुक्त करने का निर्देश

एचओडी ने सुरक्षा गार्ड के नहीं होने की बात एडीएम को बतायी. इसपर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे चिकित्सक व होमगार्ड के इंचार्ज को बुलाया गया. उन्होंने मैनपावर की कमी का हवाला दिया. इसपर एडीएम ने जरूरत के अनुसार होमगार्ड की डिमांड करने के लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को निर्देश दिया. साथ ही गायनी विभाग में तत्काल महिला होमगार्ड की नियुक्ति करने, इसके अलावा सभी महिला वार्ड में एक-एक महिला होमगार्ड को नियुक्त करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया. बता दें कि अस्पताल में अव्यवस्था संबंधित जानकारी प्रभात खबर में प्रकाशित होने पर उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर औचक निरीक्षण को एसएनएमएमसीएच पहुंची थीं.

जन्म-मृत्यु प्रमाण की ऑनलाइन इंट्री नहीं होने पर कर्मी को शोकॉज

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद अस्पताल के जन्म-मृत्यु निर्गत करने वाले विभाग में गयीं. उन्होंने विभाग के कर्मी से जन्म-मृत्यु संबंधित इंट्री दिखाने को कहा. इसपर कर्मी ने रजिस्टर निकाल कर दिखाया. एडीएम ने ऑनलाइन इंट्री के बारे में कर्मी से पूछा. कर्मी ने ऑनलाइन इंट्री दर्ज नहीं होने की बात बतायी. इसपर एडीएम नाराज हो गयीं. उन्होंने नियम के विरुद्ध कार्य करने के मामले में कर्मी को शोकॉज करने का निर्देश दिया है.

एडीएम के पहुंचने पर सफाई में जुटी एजेंसी

एडीएम के औचक निरीक्षण को अस्पताल पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया. एडीएम के पहुंचने की जानकारी जैसे ही सफाई एजेंसी को लगी, तो आनन-फानन में अस्पताल के विभिन्न वार्डों की सफाई शुरू करा दी गयी. कई जगहों पर एडीएम ने सफाई व्यवस्था का खुद जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन के पहुंचने पर एडीएम ने उनके पहुंचने पर सफाई कार्य शुरू होने की बात बतायी. साथ ही इस व्यवस्था को बदलने की कड़ी हिदायत दी.

वार्डों में भीड़ देख जताया असंतोष

निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अस्पताल के विभिन्न विभागों में गयीं. मरीजों से ज्यादा परिजनों की भीड़ देख उन्होंने व्यवस्था पर असंतोष जताया. साथ ही सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों को हर हाल में एक-दो दिन के अंदर व्यवस्था में बदलाव लाने का निर्देश दिया. कहा कि अस्पताल में मरीज ठीक होने के लिए आते है. कई मरीजों को देखने के लिए पांच-पांच लोग पहुंचे हैं. ऐसे में दूसरे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने व्यवस्था में बदलाव के लिए हर संभव पहल शुरू करने को निर्देशित किया.

तीन दिन में व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

एडीएम ने तीन दिन में व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद को दिया है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निरीक्षण के बाद व्यवस्था में कुछ हद तक बदलाव हुआ है, जो काफी नहीं है. मरीजों को हर हाल में बेहतर सुविधा मुहैया कराना अस्पताल प्रबंधन का दायित्व है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel