बरमसिया निवासी व्यवसायी शशि कुमार गुप्ता ने बंगाल के एसएमबीआइ मशीन प्राइवेट के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह व प्रबंधक सौरव कुमार के खिलाफ 26 लाख की धोखाधड़ी करने व झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को धनसार थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी है. शशि ने बताया कि उन्होंने बंगाल की उक्त कंपनी से पांच व 10 किलो आटा की पैकिंग के लिए दो मशीन के लिए संपर्क किया. कंपनी ने दोनों मशीनों के लिए 31 लाख 86 हजार का कोटेशन दिया. 14 अक्टूबर, 2024 को कंपनी ने मशीन की डिलीवरी की. इसमें 10 किलो की पैकिंग मशीन नहीं थी. पांच किलो के पैकिंग की मशीन में कुछ पार्ट्स भी नहीं थे. उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी में की. कंपनी की ओर से एक इंजीनियर भेजा गया. काफी प्रयास के बाद भी मशीन को इंस्टाल किया जा सका. बाद में कंपनी ने राशि वापस करने की बात कही. इससे पूर्व उन्होंने 25 जुलाई, 2024 को केनरा बैंक के माध्यम से कंपनी को कुल 26 लाख 36 हजार रुपये ऑनलाइन दिये थे. बाकी राशि समान की डिलीविरी के बाद बैंक में जमा करने की बात कंपनी को बतायी थी. इसके लिए उन्होंने कंपनी के नाम का चेक भी दिया था. मशीन की गड़बड़ी मामले को देखते हुए उन्होंने बैंक को चेक क्लियर करने से रोक दिया. 14 जनवरी, 2025 को कंपनी ने मेरे द्वारा दिये गये चेक को बैंक में जमा किया, लेकिन उन्हें राशि प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद कंपनी ने मुझे झूठ मुकदमें में फंसाने की धमकी दी. बाद में कंपनी के द्वारा बार-बार लीगल नोटिस भेजा जा रहा है. शशि की शिकायत पर धनसार पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है