Dhanbad News : धनबाद स्टेशन में ट्रेन को समय पर प्लेटफॉर्म पर नहीं लगाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार की रात धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल(03311) को रात 11.50 बजे धनबाद से प्रस्थान करना था, लेकिन यह ट्रेन 12.10 बजे के बाद प्लेटफॉर्म पर आयी. जबकि यात्री ट्रेन के समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर इंतजार कर रहे थे. 11.50 तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं आयी तो यात्री परेशान हो गये और जानकारी जुटानी शुरू की. विलंब से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगने का अनाउंसमेंट तक नहीं हो रहा था. बाद में यात्रियों ने सहयोग केंद्र पहुंच कर जानकारी लेने का प्रयास किया. लेकिन यहां से तकनीकी कारणों से ट्रेन के विलंब होने की बात कही गयी. बाद में ट्रेन 12.10 बजे के बाद आयी और 12.26 बजे प्रस्थान की.
ट्रेन में अतिरिक्त कोच जुड़ेगा :
ट्रेनाें में अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 19608 व 19607 मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में सात से 28 जुलाई तक और कोलकात से 10 से 31 जून तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन में एक सेकेंड एसी श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जायेगा. ट्रेन संख्या 12988 व 12987 अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से एक से 31 जुलाई तक तथा सियालदह से दो जुलाई से एक अगस्त तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन में एक सेकेंड एसी श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से जोड़ा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है