27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद क्लब चुनाव बना हॉटकेक, कई दिग्गज चुनाव मैदान में, 15 को चुनाव

अब तक कई दावेदार नामांकन फाॅर्म भर चुके हैं. कुछ दावेदार वेट एंड वाच की स्थित में हैं. आठ जून को नामांकन करने की अंतिम तिथि है.

धनबाद क्लब का चुनाव हॉट केक बन गया है. नामांकन की प्रक्रिया जारी है. कई दिग्गज चुनाव मैदान में है. 15 को आमसभा सह मतदान होगा. अब तक कई दावेदार नामांकन फाॅर्म भर चुके हैं. कुछ दावेदार वेट एंड वाच की स्थित में हैं. आठ जून को नामांकन करने की अंतिम तिथि है. नौ जून को स्क्रूटनी व 10 जून को नाम वापसी है. इसके बाद स्पष्ट हो पायेगा कि कितने लोग मैदान में हैं. धनबाद क्लब के 952 सदस्य हैं. इनके हाथों में नयी कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेवारी है. 15 को आम सभा सह चुनाव है. आम सभा के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. शाम में विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.

वरीय उपाध्यक्ष व सचिव पद पर होगी टक्कर :

विवादों के बीच क्लब का चुनाव हो रहा है. लिहाजा इस बार धनबाद क्लब का चुनाव काफी रोचक होगा. आमसभा में भी कई कड़े निर्णय भी लिये जा सकते हैं. धनबाद क्लब चुनाव में दो पद वरीय उपाध्यक्ष व सचिव पद अहम है. इसपर हमेशा से कांटे की टक्कर होती रही है. अब तक उपाध्यक्ष पद पर दीपक कनोड़िया ने नामांकन भरा है, जो वर्तमान में वरीय उपाध्यक्ष हैं. इस पद के लिए चेतन गोयनका ने फॉर्म लिया है, लेकिन नामांकन नहीं किया है. सचिव पद पर अतुल डोकानिया ने नामांकन दाखिल किया है. इस पद के लिए बसंत हेलीवाल व डॉ प्रणय पूर्व ने फॉर्म लिया है. उपाध्यक्ष पद पर धीरज सिंह, डॉ राकेश इंदर सिंह, रूपेश बंशल ने नामांकन दाखिल किया है. दीपक रूइया ने फॉर्म लिया है, लेकिन नामाकंन दाखिल नहीं किया है. संयुक्त सचिव पद पर रवि भुवानिया व चेतन तुल्सियान ने नामांकन दाखिल किया है. कोषाध्यक्ष पद पर दीवाकर पोद्दार व विशाल कक्कड़ मैदान में है. कार्यकारिणी में पंकज गोयल,मीठू सरिया, कमल चौधरी, सिद्धांत सहबादी, आलोक अग्रवाल, प्रणव चौधरी मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel