23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गहमागहमी के बीच हुआ धनबाद क्लब का चुनाव, 561 सदस्यों ने किया मतदान

रूपेश उपाध्यक्ष, रवि संयुक्त सचिव और विशाल बने कोषाध्यक्ष

धनबाद क्लब का चुनाव रविवार को गहमागहमी के माहौल में संपन्न हुआ. तीन पदों उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. उपाध्यक्ष पद पद पर रूपेश बंसल ने धीरज सिंह को 134 मतों के भारी अंतर से हरा दिया. संयुक्त सचिव पद पर रवि भुवानिया ने चेतन तुलस्यान को 23 वोटों से हराकर बाजी मार ली. कोषाध्यक्ष पद के लिए विशाल कक्कड़ और दिवाकर पोद्दार आमने-सामने थे. विशाल ने 43 मतों से जीत दर्ज की. चुनाव में कुल 561 सदस्यों ने मतदान किया. धनबाद क्लब के इस चुनाव ने न केवल नेतृत्व बदला, बल्कि भविष्य की दिशा भी तय कर दी, अब सबकी निगाहें नयी कार्यकारिणी के कामकाज पर टिकी हैं.

पहले से निर्विरोध चुने गये थे ये पदाधिकारी :

वरीय उपाध्यक्ष : चेतन गोयनका, सचिव : अतुल डोकानिया, कार्यकारिणी सदस्य: मिठ्ठू सरिया, आलोक अग्रवाल, कमल चौधरी, पंकज गोयल और सिद्धांत शहबादी.

धनबाद क्लब में बंटी मिठाइयां :

चुनाव पदाधिकारी मो. जावेद खान, डॉ. अबीर चक्रवर्ती, विवेक अग्रवाल और नितिन कोठारी ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपे. इसके बाद क्लब परिसर में पटाखे जलाये गये. मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया.

संजीव और यमेश की सदस्यता बहाल :

रविवार को हुई आमसभा में पूर्व सचिव संजीव बियोत्रा और पूर्व कोषाध्यक्ष यमेश त्रिवेदी के निलंबन का मुद्दा गरमा गया. लगभग आधे घंटे तक हंगामे के बाद सर्वसम्मति से उनका निलंबन वापस ले लिया गया. चार्ज को ड्रॉप करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रक्रिया में हुई चूक को सुधारा जायेगा. साथ ही, क्लब के खर्च को सीमित रखने और कैश ट्रांजैक्शन को न्यूनतम करने का भी निर्णय लिया गया.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा

क्लब का वातावरण पूरी तरह पारिवारिक बनाया जायेगा. बच्चों के लिए हाईटेक प्ले जोन तैयार किया जायेगा, जबकि महिलाओं और वरिष्ठ सदस्यों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की जायेगी. क्लब के अकाउंट्स को पारदर्शी और मजबूत बनाया जाएगा.

चेतन गोयनका,

वरीय उपाध्यक्ष

वरिष्ठ सदस्यों को कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. महिला सदस्यों के लिए अलग समिति बनेगी, जो समय-समय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. सदस्यों से संवाद मजबूत किया जाएगा और उनकी समस्याओं व सुझावों को प्राथमिकता दी जायेगी.

अतुल डोकानिया,

सचिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel