Dhanbad Crime News| धनबाद, प्रतीक पोपट : धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा से छेड़छाड़ हुई है. उनके धनुष को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के तरकश से तीर भी गायब हो गया है. इस घटना पर समिति ने आक्रोश जताया है. समिति ने इसका विरोध किया है. भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति के संयोजक महादेव हांसदा ने धनबाद के उपायुक्त से मांग की है कि वैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. पहले भी 2 बार यहां प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. जिला प्रशासन इस प्रतिमा की घेराबंदी करवाये, ताकि कोई प्रतिमा तक पहुंच न पाये.
थाना प्रभारी और नगर निगम के इंस्पेक्टर ने की प्रतिमा की जांच
उधर, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार जांच-पड़ताल करने के लिए प्रतिमा स्थल पर पहुंचे.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार
नगर आयुक्त ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मती का दिया आदेश
नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि अब तक की जांच से जो पता चला है, उसके मुताबिक, इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है. क्षतिग्रस्त धनुष की मरम्मती का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है. जल्द ही क्षतिग्रस्त धनुष की मरम्मत करायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
टाटा से रांची के बीच हाइपरलूप का सपना होगा साकार! आइआइटी मद्रास के सफल परीक्षण से बढ़ी उम्मीदें
झारखंड में दुर्लभ बच्चे का जन्म, 1.5 किलो के नवजात को देख डॉक्टर भी हैरान
27 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें