Dhanbad Crime News: (धनबाद) -धनबाद जिले के बारामुंडी स्थित श्री गणेशा अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के भूली निवासी 40 वर्षीय योगेश पासवान के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार योगेश शनिवार की सुबह काम पर आया था और शाम तक बिल्कुल ठीक था. देर रात अचानक उनकी मौत हो गई. अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस और उसकी पत्नी को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
अपार्टमेंट के लोग करेंगे आर्थिक मदद
मृतक योगेश पिछले सात वर्षों से श्री गणेशा अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है. वह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उनकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार पर आए इस संकट की घड़ी में अपार्टमेंट के लोगों ने परिवार को 1.40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. अंतिम संस्कार के लिए परिवार को तत्काल 20 हजार रुपए दिए गए.
इसे भी पढ़ें
16 मार्च 2025 को आपके शहर में कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां देखें
Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
Video: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 बेटियों और एक बेटे की हत्या कर फांसी पर लटका सनाउल अंसारी
Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम