उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में पेयजल आपूर्ति, सिवरेज, आंगनबाड़ी केंद्र, गोदाम, पैक्स, इंटर स्टेट बस टर्मिनस इत्यादि के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जमीन के लिए की गयी मांग की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग अंचल में भूमि की आवश्यकता है. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी शीघ्र जमीन चिन्हित कर विभाग की मांग पूरी करें. जमीन नहीं मिलने के कारण जिले का विकास कार्य बाधित होता है.उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण के लिए पोषक क्षेत्र में शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इससे जहां किराये पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है वहां उसका निजी बिल्डिंग होगा. जिसमें पानी, शौचालय, किंडरगार्डन सहित अन्य सुविधाएं बच्चों को प्राप्त होगी.
बैंक मोड़, सरायढेला, एलसी रोड, बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश :
उपायुक्त ने नगर निगम को बरटांड़ बस स्टैंड, सिटी सेंटर, सरायढेला, लुबी सर्कुलर रोड, बैंक मोड़ सहित अन्य क्षेत्र से अतिक्रमण दूर करने के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में विद्युत, खेल, पीएचइडी 1 एवं 2, नगर निगम, अग्निशमन विभाग, उद्योग, स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य विभागों की मांग की भी समीक्षा की गयी. साथ ही आवारा पशुओं को पकड़कर रखने के लिए नगर निगम के लिए कांजी हाउस बनाने के लिए शीघ्र जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक व प्रकाश कुमार, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, डीएलओ राम नारायण खलको के अलावा बीसीसीएल के प्रतिनिधि तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.कौन-कौन थे मौजूद :
प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, राजकुमार अग्रवाल ,धर्मजीत सिंह ने जिला प्रशासन से इस अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दे पर कानून सम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की. भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि जिला प्रशासन इस गंभीर विषय पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करें. प्रदर्शन में महानगर महामंत्री मानस प्रसून, शेखर सिंह, पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, विष्णु त्रिपाठी, अजय निषाद,रूपेश सिन्हा , महेश पासवान, प्रियंका देवी, मनोज मिश्रा, नरेंद्र त्रिवेदी, प्रियंका देवी, राजकिशोर जैना, अभिमन्यु कुमार, रतिरंजन गिरि, विकास महतो, राजीव राय भट्ट, विकास मिश्रा, मदन तिवारी, मुकेश पांडेय सहित कई नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.बलियापुर में दिखे संदिग्ध, क्षेत्र में तरह तरह की चर्चावरीय संवाददाता, धनबादआतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद धनबाद के लोग डर के साये में हैं. उन्हें इस बात का भय है कि कहीं उनके इलाके में आतंकी संगठन से जुड़े लोग, तो नहीं. सोमवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के हटिया के समीप कुछ संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. इसमें करीब आधा दर्जन संदिग्ध नजर आ रहें हैं. मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच भी की है. साथ ही आसपास के इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.कई तरह की हो रही चर्चा : सीसीटीवी में करीब आधा दर्जन संदिग्ध दिखने के बाद बलियापुर से लेकर आसपास में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इनमें से कुछ का चेहरा ढका हुआ है, सभी के हाथ में डंडा है. कुछ के कंधे पर हथियार जैसा कुछ टंगा हुआ है. सभी इधर उधर ताकते झांकते हैं. फिर गली में प्रवेश कर जाते हैं. यह गली दूसरी ओर निकलती है. सीसीटीवी फुटेज एक अप्रैल की रात करीब एक बजे का है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है