विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में शनिवार को मधुमिता एडु मेड फाउंडेशन द्वारा कंप्यूटर एसोसिएशन ऑफ धनबाद के सहयोग से उर्मिला टॉवर में एक अन्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एसएनएमएमसीएच ब्लड सेंटर द्वारा कुल 66 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि दोनों शिविर में युवा रक्तदाताओं का उत्साह उल्लेखनीय रहा. 19 से 22 वर्ष की आयु के सात युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया. समाहरणालय परिसर में लगे रक्तदान शिविर में उपायुक्त आदित्य रंजन व एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने रक्तदान किया. रक्तदान के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि यह शरीर के लिए भी लाभकारी है. बताया कि 18 से 65 वर्ष तक के सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं, बशर्ते वे किसी संक्रमण, बुखार या एलर्जी से ग्रसित न हों. दो रक्तदान के बीच कम से कम तीन महीने का अंतर होना आवश्यक है. शिविर में समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के पुरुष और महिला कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिससे कुल 43 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जो जरूरतमंदों के लिए जीवनदायक सिद्ध होगा. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. उर्मिला टावर में लगे शिविर में प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने भी रक्तदान कर प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है