26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : ईद को ले सात जोन में बंटा जिला, अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र में रहेगी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था

31 मार्च की सुबह छह बजे से एक अप्रैल की सुबह छह बजे तक कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष, लगातार भ्रमणशील रहेगा पुलिस का चलंत दस्ता

ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन तथा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को सात जोन में बांटा है. इसमें कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर व टुंडी जोन है. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी रहेंगे. साथ ही सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा.

नियंत्रण कक्ष रहेगा एक्टिव :

इस अवसर पर 31 मार्च की सुबह छह बजे से एक अप्रैल की सुबह छह बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. जबकि डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326 – 2311217, 100 व 112 है. ईद-उल-फितर के अवसर पर मादक पदार्थ व शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सभी उत्पाद निरीक्षक तथा अवर उत्पाद निरीक्षक कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे. इससे संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कंट्रोल रूम से दंडाधिकारी एवं पुलिस के साथ संबंधित स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे.

सभी थाना व ओपी में रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी :

धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलखडीहा, गोशाला, मुनीडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी, खरखरी, भाटडीह व पंचेत ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

38 थाना क्षेत्र में कई इलाके संवेदनशील व अतिसंवेदनशील :

धनबाद जिला में कई इलाकों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी रखा गया है. सबसे ज्यादा झरिया थाना क्षेत्र के इलाके संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं. चिरकुंडा थाना, कुमारधुबी ओपी, मैथन, पंचेत, गलफरबाड़ी, निरसा, कालुबथान, टुंडी, मनियाडीह, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, सिंदरी, बलियापुर, लोदना, जोड़ापोखर, भौरा, सुदामडीह, पाथरडीह, झरिया, बोर्रागढ़, धनबाद, सरायढेला, बैंक मोड़, धनसार, केंदुआडीह, पुटकी, महुदा, भाटडीह, लोयाबाद, जोगता, कतरास, मधुबन, ईस्ट बसुरिया, बरोरा, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, राजगंज थाना क्षेत्र के कई इलाके भी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाके हैं. इन स्थानों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है.

सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर :

अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाये रखेंगे. संयुक्त आदेश में पेयजल आपूर्ति, साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, सोशल मीडिया सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel