धनबाद.
इसीआर जीएम ने हाजीपुर में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया. समारोह का उद्घाटन जीएम छत्रसाल सिंह, इसीआर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुनीता सिंह एवं अन्य ने किया. इस दौरान जीएम ने वर्ष 2023-24 में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए 92 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए विभागों व मंडलों को दक्षता एवं सर्वांगीण दक्षता शील्ड प्रदान किया गया. समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए 2023-24 का दक्षता शील्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल को प्रदान किया गया. वहीं धनबाद मंडल को रनर्स अप कप मिला.इसीआर दिसंबर माह तक राजस्व में अव्वल
अपने संबोधन में जीएम श्री सिंह ने कहा कि कुल प्रारंभिक आय के मामले में इसीआर को भारतीय रेल में चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करने वाले जोन का गौरव हासिल हुआ है. इस अवधि में 23,668 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है, जो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 4.79 प्रतिशत अधिक है. इसी अवधि में 149 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया गया जो गत वर्ष की इसी अवधि से 2.61 प्रतिशत अधिक है. अन्य कोचिंग से 247 करोड़ रुपये मिले हैं, जो 2.3 प्रतिशत अधिक, स्क्रैप बिक्री से 258 करोड़ रुपये मिले, जो 22 प्रतिशत अधिक है. कार्यक्रम धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत चार डिवीजन के डीआरएम व मुख्यालय के अधिकारी मौजूद थे.धनबाद मंडल के विभिन्न विभागों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिले पुरस्कार इस प्रकार हैं :
महाप्रबंधक का सर्वांगीण दक्षता उपविजेता कपसामग्री प्रबंधन विभाग :
सर्वश्रेष्ठ स्टोर्स डिपो शील्ड व सर्वश्रेष्ठ स्क्रैप डिस्पोजल शील्ड ( डीडीयू मंडल के साथ संयुक्त रूप से)सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग विभाग :
सिग्नल एफिशिएंसी शील्ड ( सोनपुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से) व वर्क्स एफिशिएंसी शील्ड (डीडीयू मंडल के साथ संयुक्त रूप से).विद्युत इंजीनियरिंग विभाग (टीआरएस) :
सर्वश्रेष्ठ विद्युत लोको शेड शील्ड व सर्वश्रेष्ठ डीजल शेड शील्डवाणिज्य विभाग :
वाणिज्य एफिशिएंसी शील्ड व सर्वश्रेष्ठ बिजनेस डेवलपमेंट शील्डइंजीनियरिंग विभाग :
ब्रिज मैनेजमेंट शील्ड (दानापुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से), ट्रैक मेंटेनेंस शील्ड व इंजीनियरिंग एफिशिएंसी शील्डपरिचालन विभाग : फ्रेट लोडिंग एफिशिएंसी शील्ड व समग्र एफिशिएंसी शील्डइसके अलावा धनबाद मंडल में कार्यरत दस रेल कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है