28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रामनवमी को लेकर भगवामय हुआ धनबाद, आज निकलेगा जुलूस

पूरे शहर में महावीरी पताके लहराते दिख रहे हैं. भक्तों व अखाड़ा दलों में पर्व को लेकर उत्साह है.

रविवार को रामनवमी है. रामनवमी को लेकर कोयलांचल भक्तिमय हो गया है. पूरे शहर में महावीरी पताके लहराते दिख रहे हैं. भक्तों व अखाड़ा दलों में पर्व को लेकर उत्साह है. पूरा शहर महावीर पताका से पट गया है. जगह-जगह अखाड़ा दलों के सदस्यों द्वारा करतब का प्रदर्शन किया जा रहा है. अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी चल रही है. रामनवमी के 15 दिन पहले से अखाड़ा दलों द्वारा करतब दिखाने का अभ्यास शुरू कर दिया जाता है. तलवार, लाठी, भाला के साथ खिलाड़ी करतब दिखा रहे हैं.

शहर में निकलेगा जुलूस :

रविवार को अखाड़ा दलों द्वारा झांकी के साथ जुलूस निकाला जायेगा. हीरापुर हरि मंदिर, बैंक मोड़, पुराना बाजार, दरी मुहल्ला में राम भक्तों का जुटान होगा. राम मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है. पूजा अर्चना कर महावीरी पताका फहराया जायेगा. श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. जोड़ाफाटक स्थित राम मंदिर में दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जायेगा.

बाजार में खूब बिके पताके व बांस :

रामनवमी को लेकर बाजार में देर रात तक भक्तों ने महावीरी पताके व बांस-बल्ली की खरीदारी की. पूजन सामग्री की दुकानों में भीड़ लगी रही. सूती कपड़े से बने पताके 50 रुपये से लेकर सात सौ रुपये में बिके. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर भगवा झंडा लगाया गया है. पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा है. लोग भगवा गमछा, चुनरी की खरीदारी कर रहे हैं. बांस बल्ली 120 रुपये से 400 रुपये तक बिके. मिठाई की दुकानों में लड्डू व बुंदिया की खूब डिमांड रही.

शहर में लहरायेगी 98 फीट की पताका :

रविवार को निकलने वाले जुलूस के दौरान इस साल शहर में 98 फीट की पताका लहरायेगी. हीरापुर पताका विक्रेता रामकुमार ने बताया कि इस साल सबसे बड़ा ध्वजा उनके पास 98 फीट की है. इसकी कीमत नौ हजार रुपये है. वहीं सामान्य महावीरी झंडे 25 रुपये से 400 रुपये तक बिक रहे हैं. 32 फीट के झंडा की कीमत 1600 रुपये और 65 फीट के झंडे की कीमत 3500 रुपये है. इसके अलावा पट्टा, चुनरी और भगवा गमछा की ज्यादा डिमांड है. साथ ही गेंदे के फूल की माला की बिक्री भी तेज है. खुदरा में 15 रुपये से 30 रुपये तक का माला उपलब्ध है. जय श्री राम, हिंदू, राम आदि लिखे ज्यादातर लाल व भगवा रंग के पताके की लोग खरीदारी कर रहे हैं.

लाइट से सज चुके हैं शहर के मंदिर

: रामनवमी को लेकर शहर के मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसके अलावा अखाड़ा दलों की ओर से चौक चौहारों को भी सजाया गया है. रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर को पूरी तरह से फूल व लाइट से सजा दिया गया है.

लाइट से सज चुके हैं शहर के मंदिर :

रामनवमी को लेकर शहर के मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसके अलावा अखाड़ा दलों की ओर से चौक चौहारों को भी सजाया गया है. रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर को पूरी तरह से फूल व लाइट से सजा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel