27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : वार्ता के दौरान धनबाद सांसद ने खोया आपा, आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम को दी मारने की धमकी

Dhanbad News : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, सांसद ढुलू महतो बोले : उठो, भागो यहां से, वरना चटाक से मारकर मुंह फोड़ देंगे

Dhanbad News : खरखरी हिलटॉप कंपनी के बाउंड्री निर्माण कार्य में स्थानीय रैयत व ग्रामीणों को काम दिलाने के सवाल पर मंगलवार को बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के सिनीडीह स्थित गेस्ट हाउस में गहमागहमी के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में पुलिस एवं बीसीसीएल के अधिकारियों की उपस्थिति में सांसद ढुलू महतो ने हिलटॉप कंपनी के जीएम कौशल पांडेय को जमकर फटकार लगायी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें सांसद अपना हाथ उठाते हुए जीएम से कहा “उठो भागो यहां से, वरना चटाक से मारकर मुंह फोड़ देंगे. गुस्से में पुलिस अधिकारियों से कहा कि इन्हें यहां से भगाओ. कहा कि दागी व बदमाश लोगों को रखकर रैयतों की जमीन पर जबरन बाउंड्री निर्माण करवाया जा रहा है. सांसद श्री महतो के अभद्र व्यवहार देख हिलटॉप कंपनी जीएम कौशल पांडेय बैठक से बाहर निकल गये. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित बाद में गोविंदपुर जीएम सुधाकर प्रसाद व बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के साथ बैठक में सांसद ने कहा कि रैयतों की जमीन को कंपनी जबरन कब्जा कर बाउंड्री निर्माण कार्य रही है. जब तक अंचल द्वारा जमीन चिह्नित नहीं किया जाता है, बाउंड्री निर्माण कार्य बाधित रहेगा. अगर काम शुरू किया गया तो रैयत उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. गोविंदपुर महाप्रबंधक ने सकारात्मक आश्वासन दिया, उसके बाद बुधवार को होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया. ये थे मौजूद बैठक में गोविंदपुर एजीएम जे के जायसवाल, कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, मधुबन थानेदार धर्मेन्द्र कुमार, धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि हिमांशु शेखर रवानी, उत्तम ग्याली, संजय रवानी, दिलीप रवानी, मटुक मिश्रा, राजेश महतो, जगरनाथ ग्याली, डब्लू ग्याली, सुजीत ग्याली, जीतन रवानी, मधुसूदन सिंह, नारायण सिंह, रतन लाल महतो, दीपक रवानी, दुर्गा शर्मा, विक्की माली आदि शामिल थे. मुआवजा मिलने तक काम नहीं करने देंगे : ढुलू धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि खरखरी हिलटॉप कंपनी द्वारा रैयत ग्रामीणों की जमीन को गुंडों के बदौलत जबरन बाउंड्री निर्माण कराया जा रहा है. कई बार गोली बम भी चलाया गया. इसके लिए हिलटॉप कंपनी के डायरेक्टर दोषी हैं. उन्होंने कहा कि रैयत ग्रामीणों की जमीन को जबरन कब्जा नहीं होने देंगे. जब तक रैयतों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हिलटॉप कंपनी का काम नहीं होने देंगे. सांसद श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में जहां-जहां हिलटॉप कंपनी का कार्य चल रहा है. वहां गुंडों को रखकर गोली बम चलाया जाता है. जमीन नापी के बाद बाउंड्री निर्माण होगा: जीएम गोविंदपुर जीएम सुधाकर प्रसाद ने कहा कि हिलटॉप कंपनी को लीज पर जमीन दी गयी है. जिसमे कंपनी द्वारा प्रारंभिक कार्य के दौरान बाउंड्री निर्माण कराया जा रहा है. उक्त स्थल रिकॉर्ड के अनुसार बीसीसीएल की है. रैयत व ग्रामीणों के बीच कंफ्यूज की स्थिति उत्पन्न हुई है की कंपनी द्वारा आउट सोसिंग के तर्ज पर उत्खनन कार्य करेगा. जिसमे सरफेस में काफी जमीन की जरूरत पड़ती है, जबकि सच्चाई ये ही कंपनी द्वारा अंदर ग्राउंड माइंस चलेगा, जिसमें जरूरत की हिसाब से ही जमीन ली जाती है. उन्होंने कहा कि नापी व जांच के बाद रैयत की जमीन पड़ती है तो कंपनी के अनुसार मुआवजा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel