23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 1.56 लाख रुपए जब्त

Dhanbad News: झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले धनबाद जिले के चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच में 1.56 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

Jharkhand Chunav 2024|Dhanbad News|चिरकुंडा (धनबाद), प्रवीण कुमार चौधरी : झारखंड विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले धनबाद जिले के चिरकुंडा चेकपोस्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने 1.56 लाख रुपए जब्त किए हैं. चुनाव के मद्देनजर चेकपोस्ट्स पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है.

2 अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए रुपए

जांच के दौरान मंगलवार सुबह से अब तक 2 अलग-अलग वाहनों से 1.56 लाख (1 लाख 56 हजार रुपए) बरामद किए हैं. 56 हजार रुपए ऑब्जर्वर के सामने बरामद किए गए. मंगलवार सुबह नियामतपुर (पश्चिम बंगाल) से बलियापुर जा रहे पिकअप वैन से एक लाख रुपए बरामद किए गए. यह राशि मंसूर खान की है.

ऑब्जर्वर की मौजूदगी में बरामद किए गए 56 हजार रुपए

पिकअप वैन से बरामदगी के बाद बराकर से कुमारधुबी जा रहे पिकअप वैन के चालक जितेंद्र तांती के पास से 56 हजार रुपए बरामद किए गए. उस वक्त चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर स्वयं चेकपोस्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच के निर्देश

चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को ऑब्जर्वर ने निर्देश दिए कि बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जाए, बंगाल से चुनाव को प्रभावित करने के लिए झारखंड सीमा में रुपए नहीं आ सके.

चेकपोस्ट पर जांच के दौरान ये अधिकारी थे मौजूद

जांच के दौरान चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, मजिस्ट्रेट पंकज सिंह, उमाकांत चौबे, एएसआई बी तिग्गा और अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 198 लाख रुपए से अधिक नकद और अवैध सामान जब्त किए जा चुके हैं.

Also Read

झारखंड चुनाव की घोषणा से अबतक 198 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त, सीईओ ने दी जानकारी

Jharkhand News: धनबाद में भू- धंसान, एक घर का आधा हिस्सा जमीन में समाया

Bokaro News : स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग के निर्देश का करें पालन

थम गया चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel