बरवापूर्व जीटी रोड पर हादसे में कार में सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. सभी घायल फकीरडीह गांव के रहने वाले हैं. सभी लोग मैथन डैम घूमने गये थे. मौके पर गोविंदपुर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया.
पांच लोग फकीरडीह से मैथन घूमने गये थे
घटना का संबंध में बताया जाता है कि कार संख्या जेएच11एस-9212 में सवार होकर चालक सहित पांच लोग फकीरडीह से मैथन घूमने गये थे. मैथन से लौटने के दौरान बरवापूर्व के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायल महिलाओं में चांदनी खातून, मन्नत खातून, सानिया खातून एवं चालक और एक युवक शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है