सुदामडीह रिवरसाइड भाकपा माले व बीसीकेयू के केंद्रीय संयुक्त महासचिव निताई महतो के पुत्र रवि कुमार का सीएमसी वेलौर में सोमवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. वह अपने पीछे पिता, मां पूर्व पार्षद बिजौला देवी, पत्नी संजना देवी, एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. वह जमशेदपुर स्थित राधा कृष्ण फ़ौजिंग लिमिटेड कंपनी में कार्मिक विभाग में एचआर थे. उन्होंने एमबीए के बाद लॉ की पढ़ाई की थी. असाध्य रोग को लेकर एक फरवरी से सीएमसी वेलौर में इलाजरत थे. बुधवार को शव का अंतिम संस्कार दामोदर में किया जायेगा. निधन पर विधायक अरूप चटर्जी, चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, हलधर महतो, हरि प्रसाद पप्पू, सुभाष चटर्जी, सारथी मंडल, गणेश चौरसिया, गणेश महतो आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है