लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकडा शिव मंदिर के समीप बुधवार को हाइवा और स्कूटी में टक्कर हो गयी. घटना में स्कूटी पर सवार तीन युवक घायल हो गये. स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घायलों में काली महतो (22) का हाथ टूट गया है. वहीं गोरा भुइयां (12) तथा मो गौस (15) जख्मी हो गये. इसमें दो घायलों को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. लोयाबाद पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. घटना के बाद हाइवा का चालक व खलासी भागने में सफल रहा. तीनों घायल सिजुआ सात नंबर तालतल्ला के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है