23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: IIT ISM में शुरू होंगे दो नए कोर्स, बढ़ जाएंगी बीटेक की इतनी सीटें

Dhanbad News: आईआईटी आईएसएम 2025 के अंडरग्रेजुएट सत्र से दो नए कोर्स शुरू करने जा रहा है. इससे बीटेक की कुल 86 सीटें बढ़ जाएंगी.

Dhanbad News: आईआईटी आईएसएम 2025 के अंडरग्रेजुएट सत्र से दो नए कोर्स शुरू करने जा रहा है. इनमें जेईई एडवांस्ड के माध्यम से नामांकन लिया जाएगा. संस्थान का माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग माइनिंग इंजीनियरिंग में पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स शुरू करेगा. इसमें कुल 60 सीटें होंगी. वहीं, केमिस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी विभाग पांच वर्षीय बीएस-एमएस (बैचलर इन साइंस और मास्टर इन साइंस) कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसमें पहले चार वर्ष बैचलर इन साइंस और अंतिम एक वर्ष मास्टर इन साइंस की पढ़ाई होगी. इस कोर्स में फिलहाल 26 सीटें निर्धारित की गयी हैं.

कुल 86 सीटों की होगी वृद्धि


इन दोनों नये कोर्स के शुरू होने के बाद संस्थान के अंडरग्रेजुएट कोर्स में कुल 86 सीटों की वृद्धि होगी. अभी यहां यूजी प्रोग्राम में 1,125 सीटें हैं, जो नये सत्र में बढ़कर 1,211 हो जायेंगी.

मेधावी छात्र आईआईएम मुंबई से कर सकेंगे एमबीए


2025 से संस्थान के यूजी प्रोग्राम के 26 मेधावी छात्र बिना कैट परीक्षा पास किये ही आईआईएम मुंबई से एमबीए कर सकेंगे. इसे लेकर पिछले वर्ष ही दोनों संस्थानों के बीच एमओयू हुआ था. इसके लिए बीटेक छात्रों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. इच्छुक छात्रों को बीटेक के पहले से लेकर सातवें सेमेस्टर तक न्यूनतम 7.5 सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट लाने होंगे. इसके बाद ही वे इस कोर्स की चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ से झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कब होगी गरज के साथ बारिश?

ये भी पढ़ें: University Scam: झारखंड के इस विश्वविद्यालय में 44 लाख से भी अधिक का घोटाला, 30 दिनों में वसूली का आदेश

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची में बोलीं, AI से टेक्नोलॉजी में आया बड़ा बदलाव, प्लेटिनम जुबली समारोह में की BIT मेसरा की सराहना

ये भी पढ़ें: Land Mutation: झारखंड के इस जिले में 17 हजार से अधिक म्यूटेशन के मामले पेंडिंग, अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाकर रैयत परेशान

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel