22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कतरास स्टेशन के आसपास की दुकानों को आरपीएफ हटाया

डीआरएम के निर्देश पर की गयी कार्रवाई, दुकानदारों ने जताया आक्रोश

डीआरएम के निर्देश पर की गयी कार्रवाई, दुकानदारों ने जताया आक्रोश कतरास. धनबाद डीआरएम के निर्देश पर मंगलवार को कतरासगढ़ स्टेशन के आसपास में लगी दुकानों को आरपीएफ जवानों ने हटाया. उससे वहां अफरातफरी मच गयी. दुकानदार फुटपाथ पर लगी अपनी-अपनी दुकानें हटा ली. उससे माल गोदाम के समीप फुटपाथ का होटल, चाय दुकान, लिट्टी, चाट तथा अन्य आठ दुकानों को हटाया गया. सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके मिंज बल के जवानों तथा आइडब्ल्यू के कर्मियों की टीम पहुंची और दुकानदारों को दुकान हटाने का निर्देश दिया. उसके बाद दुकानदारों ने स्वत: ठेला व दुकानों को हटाना शुरू कर दिया. कुछ देर में वहां सन्नाटा पसर गया. रेलवे दुकान बना कर दे, हम भाड़ा देने को तैयार : दुकानदार कॉफी दुकानदार संजय गुप्ता, होटल संचालिका रेखा देवी, चाय दुकानदार कैलाश प्रसाद महतो व सुखदेव यादव, पंकज साव, विकास गुप्ता, गोविंद श्रीवास्तव, मन्नू महतो ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा हमलोगों के खिलाफ डीआरएम को शिकायत दी गयी थी, उसी आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. उनलोगों ने बताया कि रेल प्रशासन हमलोगों को दुकान बना कर आवंटित करे, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. हमलोग दुकान का भाड़ा देने को तैयार हैं. हम सभी रोड पर आ गए हैं आखिर कहां जाएं. हमारे सामने रोजगार की बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है. आखिर हमारे परिवार का भरण-पोषण कैसे हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel