Dhanbad News: छात्र-छात्राओ को सम्मानित करते छात्र-छात्राओं सहित माता पिता को सम्मानित करते हुए फुलारीटांड़. सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जहां सीबीएसई का दसवीं व बारहवीं परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा मेडल व उनके माता पिता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर धनंजय श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, कमला देवी, मनोज यादव, शोभा देवी, संतोष पाठक, उत्तम ग्याली, तापस पाल, उमा पाल, आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, अशोक कुमार सिंह, मानिक सेन, अनूप पांडेय, जीतेंद्र कुमार दुबे, अरविंद कुमार नमिता, विनीता, डॉ निशा तिवारी, राजेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है