Dhanbad News: धनबाद-सोशल मीडिया में एक सब इंस्पेक्टर और एक व्यक्ति की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें सब इंस्पेक्टर एक दुकानदार की बाइक छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसकी चर्चा पुलिस महकमे में खूब हो रही है. बताया जाता है कि दुकानदार ने ही बातचीत की रिकॉर्डिंग को वायरल किया है. घटना की जानकारी थाना प्रभारी से लेकर थाना के अन्य लोगों को भी है. इस मामले की जानकारी सब इंस्पेक्टर को हुई, तो उन्होंने आनन-फानन में बाइक मालिक को शनिवार को थाना बुलाकर वाहन छोड़ दिया.
दुकानदार गया था जेल, पुलिस ने जब्त कर ली थी बाइक
एक दुकानदार कुछ माह पहले जेल गया था. उसकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया था. जेल से छूटने के बाद वह अपनी बाइक को छुड़ाने के लिए कोर्ट गया और वहां से अनुमति मिलने के बाद भी गाड़ी नहीं छोड़ी जा रही थी. उससे 10 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. दुकानदार ने सब इंस्पेक्टर को फोन कर बताया कि सर अभी सिर्फ पांच हजार रुपए हैं. 10 हजार रुपए नहीं दे पाएंगे, तो उन्होंने कहा कि इसमें कई लोगों को देना है. हर हाल में 10 हजार रुपए देना ही होगा, तभी गाड़ी मिलेगी. उसके बाद बाइक मालिक ने कई बार फोन किया. हर बार सब इंस्पेक्टर ने टाल-मटोल की. इसके बाद बाइक मालिक ने पूरी बातचीत के ऑडियो की रिकॉर्डिंग कर वायरल कर दिया. (सोशल मीडिया में ये ऑडियो वायरल है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता.)
ये भी पढ़ें: झारखंड की नयी उत्पाद नीति कैसे हो अधिक प्रभावी, बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को दिए ये सुझाव
ये भी पढ़ें: IAS Transfer & Posting: झारखंड में 20 IAS अफसरों का तबादला, अजय नाथ झा को बोकारो की कमान, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: झारखंडियों ने अमेरिका में बनायी अलग पहचान, न्यू जर्सी में बिजाना के स्वर्ण जयंती समारोह में बोले सुदेश महतो