पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से भौंरा, गौरखूंटी व मोहलबनी क्षेत्र में रहने वाले करीब 30 हजार की आबादी को चौथे दिन मंगलवार को भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी. उसके कारण क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकार है. लोग बाजार से बोतलबंद पानी खरीद कर इस्तेमाल करने को बाध्य हैं. लोगों का कहना है ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार चार दिनों तक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है. क्षेत्र के अधिकारियों व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी है. पानी की व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के लोग सुबह से शाम तक साइकिल, मोटरसाइकिल, टोटो लेकर पानी के जुगाड में भौंरा और मोहलबनी की सड़क पर दिख रहे हैं. बताते चलें कि लगातार बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस कारण दामोदर नदी से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को रॉ वाटर सप्लाई के लिए लगा 200 एचपी का मोटर पंप को नदी से ऊपर उठा लिया गया है. प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि पुनः मोटर पंप लगाने की प्रकिया अंतिम चरण में है. संभवतः बुधवार से क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुचारू हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है