ईद व रामनवमी के दौरान उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने शनिवार को पुलिस केंद्र में मॉकड्रिल किया. इसका नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती ने किया. इस दौरान उपद्रव व समाज विरोधी नारेबाजी कर रहे लोगों को नियंत्रित करने का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में पत्थरबाजी कर रहे लोगों को पहले माइकिंग कर समझाया गया. जब उपद्रवी नहीं मानें, तो लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ भीड़ को तितर-बितर करने का अभ्यास किया गया. डीएसपी ने दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक शस्त्रों के उपयोग की जानकारी दी और उनके इस्तेमाल का अभ्यास कराया.
विशेष टीमों का किया गया था गठन :
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर फाइटिंग पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी और रिजर्व पार्टी आदि टीमों का गठन किया गया. सभी को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने और एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिली बम, टियर गैस गन, वाटर कैनन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया.त्योहारों को लेकर बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था : एसएसपी
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि ईद व रामनवमी के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सभी थाना क्षेत्र में निरंतर गश्ती का निर्देश जारी किया गया है. भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में सादे लिबास में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. पर्व के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें. इसकी सूचना डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम को 8210840901 पर फोन कर दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. बख्शें नहीं जायेंगे शांति भंग करने वाले लोग : डीएसपीडीएसपी शंकर कामती ने बताया कि पुलिस की मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रख रही है. फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ह्वाट्सएप्प समेत अन्य सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, अश्लील सामग्री, भड़काऊ संदेश, जाति या समुदाय विशेष के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से की गयी पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाये. अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है