Dhanbad News: धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में हुआ तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजनविजयी प्रतिभागियों के साथ अतिथि.
Dhanbad News: धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता में धनबाद रेल मंडल ओवर ऑल विजेता तथा हाजीपुर मंडल रनरअप रहा. धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्र तथा उनकी पत्नी पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद की अध्यक्ष प्रिया मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन किया. डीआरएम श्री मिश्र तथा प्रिया मिश्र ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया. मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि सह पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन हाजीपुर की सदस्य शालिनी राय, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद की अन्य सदस्य, मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. पांच जून से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र एवं नाटक का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 165 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.ये रहे विजेता
एकल नृत्य में हाजीपुर के धुमाली ठाकुर, समस्तीपुर के जयप्रकाश नारायण पाठक तथा धनबाद की प्रिया चटर्जी, शास्त्रीय संगीत में हाजीपुर की प्रेरणा श्रीवास्तव, दानापुर की सेका सुमन, सोनपुर की कशिश बच्चन, वाद्य यंत्र में हाजीपुर के आमेया शंकर, धनबाद के आयुष कुमार, सोनपुर के मनोरंजन कुमार, वाद्य यंत्र सुगम संगीत में धनबाद के सृन्जोय नायक, समस्तीपुर के श्रीराम भजन तथा सोनपुर के प्रिंस राज, समूह नृत्य में धनबाद की प्रिया चटर्जी एवं टीम, दानापुर की पुष्पा एवं टीम, डीडीयू की रुची यादव एवं टीम तथा नाटक में दानापुर के संजय कुमार सिंह एवं टीम, धनबाद के देव कुमार शर्मा प्रथम एवं टीम, सोनपुर के अखिलेश कुमार एवं टीम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है