23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बेड पर आराम करते मिले पुरुष, दुर्गंध के बीच हो रहा मरीजों का इलाज

Dhanbad Sadar Hospital News: धनबाद के सदर अस्पताल का जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान महिला वार्ड में बेड पर पुरुष आराम करते दिखे. जिला परिषद ने इसके लिए अस्पताल के उपाधीक्षक को फटकार लगायी और पुरुषों को महिला वार्ड से बाहर निकलवाया. निरीक्षण के दौरान और क्या-क्या हुआ, यहां पढ़ें.

Dhanbad Sadar Hospital News: धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मंगलवार को औचक निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान महिला वार्ड में बेड पर पुरुष आराम करते मिले. वार्ड के चारों ओर गंदगी फैली थी. उपकरणों के ऊपर मरीज के परिजनों के कपड़े और झोला रखे थे. इस पर जिप अध्यक्ष ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद को फटकार लगायी.

महिला वार्ड में पुरुषों के प्रवेश पर पूर्ण रोक का निर्देश

इसके बाद महिला वार्ड के बेड पर आराम कर रहे पुरुषों को बाहर निकाला गया. जिप अध्यक्ष ने महिला वार्ड में पुरुषों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया. वार्ड से ही सिविल सर्जन को फोन किया और अस्पताल के विभिन्न वार्डों में फैली अव्यवस्था की जानकारी दी. अव्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

  • सदर अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी देख भड़कीं जिला परिषद अध्यक्ष
  • औचक निरीक्षण को सदर अस्पताल पहुंची जिप अध्यक्ष शारदा सिंह
  • सीएस व उपाधीक्षक को व्यवस्था में अविलंब सुधार का दिया निर्देश

वार्डों में फैली थी गंदगी, जगह-जगह गिरा मिला जूठा खाना

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर समेत विभिन्न वार्डों में गंदगी फैली थी. परिसर में जगह-जगह मरीजों का जूठा खाना गिरा था. सही तरीके से सफाई नहीं होने के कारण अस्पताल परिसर में दुर्गंध फैली हुई थी. दुर्गंध के बीच वार्डों में मरीजों का इलाज चल रहा था. इस पर जिप अध्यक्ष ने उपाधीक्षक को फटकार लगायी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मरीजों के बेड पर नहीं थे चादर

निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों के बेड पर चादर नहीं मिले. कुछ बेड पर चादर बिछी थी, लेकिन सभी गंदे थे. इस संबंध में पूछने पर उपाधीक्षक ने चुप्पी साध ली. जिप अध्यक्ष ने सभी मरीजों के बेड पर साफ चादर मुहैया कराने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान घोर लापरवाही की बात सामने आयी है. गंदगी को लेकर सीएस से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि ब्लीचिंग पाउडर और फिनाइल की खरीदारी अब तक नहीं हुई है. सीएस का यह बयान प्रशासनिक असंवेदनशीलता को दर्शाता है. किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

शारदा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष

नहीं होती सफाई, एक बार आते हैं चिकित्सक – मरीज

निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से बात कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. मरीजों ने उन्हें बताया कि एक वक्त ही अस्पताल में सफाई होती है. सफाई के दौरान फिनाइल का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है. चिकित्सक भी सिर्फ एक बार ही आते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों से शिकायत करने पर भी वह नहीं सुनते.

इसे भी पढ़ें

Gumla News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक गुमला के जंगल से गिरफ्तार

Shravani Mela Spl Trains: रांची रेल मंडल से चलेंगी 4 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें, ये है रूट और टाइम-टेबल

Jharkhand Weather: झारखंड के 22 जिलों पर मेहरबान मानसून, 2 जिलों से क्यों रूठा?

बिहार में 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की जांच के लिए झारखंड कांग्रेस ने पूर्णिया भेजी टीम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel