धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया के थ्रू लेन में पार्किंग वालों की मनमानी जारी है. यहां आने वाले वाहनों से अवैध वसूली नहीं रूक रही है. इसी को लेकर गुरुवार को विवाद भी हुआ है. विवाद के बाद का वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया गया है. रेलवे से कार्रवाई की मांग की गयी है. रेलवे यूजर्स ने मामले को उठाया है. इसमें एक व्यक्ति द्वारा पार्किंग के लोगों पर थ्रू लेन में अवैध वसूली करने और विरोध करने पर गाली-गलौज करने की बात कहते दिख रहे है.
नहीं लागू हुई टोकन व्यवस्था :
रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के निर्देश के बाद भी पार्किंग का टेंडर लेने वाले द्वारा टोकन व्यवस्था को लागू नहीं की है. थ्रू लेन में आने वाले वाहनों को प्रवेश करने के बाद पांच मिनट तक कोई चार्ज नहीं लेना है. लेकिन निकलने के दौरान उनसे 20 रुपये प्रति गाड़ी लिया जा रहा है. इसका विरोध किया गया, तो पार्किंग में काम करने वालों ने गाली-ग्लौज की. एक्स पर रेलवे से शिकायत करने पर डीआरएम के एक्स हैंडल से आश्वासन दिया गया कि एक टीम द्वारा थ्रू लेन का औचक जांच की जायेगी. शुल्क वसूलते पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.प्रभात खबर ने उठाया था मामला :
थ्रू लेन में अवैध वसूली की खबर को प्रभात खबर ने उठाया था. इसके बाद रेलवे की ओर से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. साथ ही टोकन देने और पांच मिनट तक कोई चार्ज नहीं लेने की हिदायत दी गयी थी. अधिकारियों के निर्देश को नजर अंदाज करते हुए फिर से अवैध वसूली शुरू कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है