धनबाद.
धनबाद स्टेशन का काया कल्प किया जाना है. इसके लिए नक्शा को स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया की गयी है. आने वाले दिनों में स्टेशन भवन को तोड़कर नया लुक देने का काम शुरू हो जायेगा. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. गति शक्ति के तहत इसका काम होगा. धनबाद स्टेशन से मल्टी ट्रैकिंग का काम होना है. रेलवे लाइन को गुजारने के लिए स्टेशन भवन को तोड़ा जायेगा. काम होने के बाद धनबाद स्टेशन में प्रवेश करने पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी अनुभूति होगी. बिनोद बिहारी महतो चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जो धनबाद स्टेशन के मुख्य भवन के पहले तल्ले तक जायेगा. यहां लिफ्ट, सीढ़ी व रैंप का निर्माण होगा.आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा धनबाद स्टेशन
धनबाद स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है. भवन को नया लुक देने के बाद यहां विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. स्टेशन का मुख्य भवन बहुमंजिला होगा. इसमें टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, आरक्षण काउंटर, सहयाेग केंद्र आदि होंगे. नीचे मल्टी ट्रैकिंग का काम होना है.दक्षिणी छोर में होना है काम
स्टेशन के मुख्य भवन के साथ ही दक्षिणी छोर में कई काम होंगे. इसमें प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाना आदि शामिल हैं. स्टेशन के पास रेलवे की भूमि पर संरक्षित परिचालन व यात्रियों के सुगम आवागमन के साथ पुनर्विकास करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है