धनबाद.
आइआइटी कानपुर द्वारा आयोजित जेइइ एडवांस्ड 2025 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. देशभर के प्रतिष्ठित आइआइटी संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में धनबाद के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. गोविंदपुर निवासी अभिनीत पांडेय ने देशभर में 101वां रैंक हासिल किया है. वहीं, धनबाद के एलसी रोड निवासी अभिमन्यु टिबरेवाल ने 605वां रैंक हासिल किया है. इन दोनों छात्रों की रैंकिंग 1000 से नीचे रही है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसके अलावा सिंदरी निवासी आदित्य मिश्रा को 1614वां, वेद कुमार को 2543वां, उत्कर्ष कुमार सिंह 2804, आदित्य भारद्वाज 2864, सक्षम अग्रवाल 2929, सार्थक को 3598वां, रचित चौहान को 4604वां, आदित्य शर्मा को 4804वां, अंशु कुमार राम को 5157वां, अभिनय को 5278वां, अदिति को 6461वां, राजवीर मंडल को 7747वां, तुषार कांति सिंह को 8418वां, शिवाय जयसवाल को 9290वां और हर्ष शेखर को 9505वां रैंक मिला है. इस परीक्षा में धनबाद के 50 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.मंगलवार शाम पांच बजे से शुरू होगी जोसा काउंसेलिंग
जेइइ एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित होने के बाद जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा मंगलवार, तीन जून 2025 को शाम पांच बजे से जोसा काउंसेलिंग 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 जून 2025 तक चलेगी. उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपने पसंदीदा संस्थानों का चयन करना होगा और विकल्पों को लॉक करना होगा. नौ जून 2025 को उम्मीदवारों द्वारा भरे गये विकल्पों के आधार पर मॉक सीट अलॉटमेंट-वन की सूची जारी की जाएगी. मॉक सीट अलॉटमेंट-2 की सूची 11 जून को प्रदर्शित की जाएगी. जोसा द्वारा छह चरणों में काउंसेलिंग की जाएगी.
काउंसलिंग की महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण और विकल्प भरना – 3 जून से 12 जून, 2025मॉक सीट अलॉटमेंट 1 – 9 जून, 2025
मॉक सीट अलॉटमेंट 2 – 11 जून 2025अंतिम विकल्प लॉकिंग – 12 जून 2025
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट – 14 जून 2025राउंड 2 सीट अलॉटमेंट – 21 जून 2025
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट – 28 जून 2025राउंड 4 सीट अलॉटमेंट – 4 जुलाई 2025
राउंड 5 सीट अलॉटमेंट – 10 जुलाई 2025आइआइटी और एनआइटी के लिए अंतिम राउंड – 16 जुलाई 2025
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है