स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत चल रहे ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक देने में राज्य में धनबाद नंबर वन पर है. वहीं रांची ने जमशेदपुर को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. 10 मार्च को जमशेदपुर अक्षेस 8,543 फीडबैक लेकर राज्य में पहले स्थान, धनबाद 7,664 फीडबैक के साथ दूसरे और रांची 3, 143 फीडबैक के साथ तीसरे स्थान पर था. 24 मार्च को 13,790 फीडबैक के साथ धनबाद राज्य में पहले स्थान पर काबिज हो गया. जबकि 9,737 फीडबैक के साथ जमशेदपुर दूसरे और 7,692 फीडबैक के साथ रांची तीसरे स्थान पर था. चार दिन बाद यानि 28 मार्च शुक्रवार को रांची ने जमशेदपुर को पीछे छोड़ते हुए राज्य में दूसरे स्थान पर काबिज हो गया हैं. जिससे जमशेदपुर सिटीजन फीडबैक में राज्य में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. झारखंड में अब तक 94,230 नागरिक फीडबैक दे चुके हैं.
31 मार्च तक चलेगा अभियान, आपके फीडबैक से हम हो सकते है अव्वल :
सिटीजन फीडबैक अभियान 31 मार्च तक चलेगा. सिटीजन फीडबैक के अंतर्गत जनता की भी जिम्मेदारी तय की गयी है और इसे निभाकर हम ना केवल शहर की रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं. सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के अंक भी स्वच्छता रैंकिंग में अहम भूमिका निभाएंगे. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटीजन फीडबैक अभियान चलाया जा रहा है. जितने ज्यादा लोग इस फीडबैक में शामिल होंगे शहर की स्वच्छता रैंक उतनी ही ऊपर आयेगी. हालांकि, इस बार सर्वेक्षण में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. ऐसे में यदि फीडबैक सही नहीं आता है, तो निकाय के अंक कट भी सकते हैं. फीडबैक में अलग-अलग 10 प्रश्न आपसे पूछे गये है. स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक वेबसाइट, स्वच्छता मोहुआ ऐप व क्यूआर कोड आदि के माध्यम से सिटीजन फीडबैक दिया जा सकता है. सर्वेक्षण में कुल 12,500 अंक हैं, जिसमें 1,300 अंक कचरा मुक्त शहर, 2,500 अंक वाटर प्लस और सेवन स्टार रेटिंग के होंगे. नागरिक फीडबैक भी इसमें अहम भूमिका निभायेगा.मानगो, जमशेदपुर में सिटीजन फीडबैक की स्थिति धीमी :
मानगो और जमशेदपुर में सिटीजन फीडबैक की स्थिति काफी धीमी है. मानगो में चार दिन में मात्र 20, जमशेदपुर में 155 लोगों ने फीडबैक दिया. जबकि धनबाद में चार दिन में 5,513, रांची में 3,791 लोगों ने फीडबैक देकर नगर निकायों को पूरे राज्य में आगे कर दिया. इधर स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में अव्वल आने को शहरी नगर निकायों ने जो तैयारियां की है, उसका भौतिक सत्यापन इन दिनों केंद्र से भेजे चार सदस्यीय दल द्वारा चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है