24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में हैं एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल, अब तक नहीं गए तो तुरंत बना लें प्लान

Dhanbad Tourist Place : धनबाद जिले में कई पर्यटन स्थल हैं. पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने धनबाद की इन खुबसूरत वादियों में जाना पसंद करते हैं. यहां आप खूबसूरत वादियों के बीच डैम, वॉटरफॉल, झील और पार्क का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप अब तक इन जगहों पर नहीं गये हैं तो आज ही यहां जाने का प्लान बना लें.

Dhanbad Tourist Place : पहाड़-पर्वत और हरे-भरे जंगलों से घिरे झारखंड के विभिन्न जिलों में एक से बढ़कर एक बेहद बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं. इनमें कई बेहद प्रसिद्ध हैं तो वहीं कई खूबसूरत वादियां आज भी गुमनाम हैं. धनबाद जिले में भी कई पर्यटन स्थल है. पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने धनबाद की इन खुबसूरत वादियों में जाना बेहद पसंद करते हैं. यहां आप खूबसूरत वादियों के बीच डैम, वॉटरफॉल, झील और पार्क का आनंद उठा सकते हैं.

मैथन डैम

Maithan Dam
मैथन डैम

मैथन डैम धनबाद जिले के कोयला शहर से लगभग 48 किमी दूर स्थित है. खूबसूरत झील और हरे-भरे जंगलों के बीच मैथन डैम की खूबसूरती और भी अधिक निखर जाती है. यह डैम 15712 फीट लंबा और 165 फीट ऊंचा है. धनबाद में मैथन डैम पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां पर्यटक नौकायन का भी आनंद उठा सकते हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय डैम में सूरज की लालिमा देखना पर्यटकों को खूब भाता है. मैथन डैम अंडरग्राउंड पावर स्टेशन वाला डैम है. भूमिगत पावर स्टेशन में लगभग 60,000 किलोवाट बिजली उत्पादन क्षमता है.

झारखंड की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तोपचांची झील

Topchanchi Jhel
तोपचांची झील

तोपचांची झील धनबाद जिले का एक दिलचस्प पर्यटन स्थल है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर गोल्डन चतुर्भुज में स्थित है. धनबाद रेलवे स्टेशन से यह झील महज 37 किमी की दूरी पर स्थित है. हरे-भरे जंगल और पहाड़ों के बीच यह खूबसूरत झील पिकनिक स्पॉट के रूप में बेहद लोकप्रिय है. तोपचांची झील से थोड़ी दूरी पर ही पारसनाथ हिल भी है.

भटिंडा वॉटरफॉल

Bhatinda Waterfall
भटिंडा वॉटरफॉल

भटिंडा वॉटरफॉल धनबाद रेलवे स्टेशन से महज 14 किमी की दूरी पर स्थित है. यह वॉटरफॉल हरियाली और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों के बीच घिरा हुआ है. प्रकृति प्रेमियों के लिए भटिंडा वॉटरफॉल बेहद पसंदीदा जगह है. शांत वातावरण में पहाड़ों के ऊपर से गिरते हुए पानी की मधुर आवाज आपका मन मोह लेगी.

पंचेत डैम

Panchet Dam
पंचेत डैम

धनबाद जिले के दामोदर नदी में पंचेत बांध बनाया गया है. पंचेत बांध चिरकुंडा जीटी रोड से 9 किमी की दूरी पर स्थित है. पर्यटक कुमारधुबी पहुंचकर इस स्थान तक पहुंच सकते हैं. पंचेत बांध 4 मल्टी-प्रयोजन बांधों में से चौथा है जो दामोदर घाटी निगम के पहले चरण में आता है. पंचेत डैम परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने के लिए एक बढ़िया विकल्प है.

बिरसा मुंडा पार्क

Birsa Munda Park
बिरसा मुंडा पार्क

बिरसा मुंडा पार्क धनबाद जिले में एकमात्र पार्क है. यह पार्क 21 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह पार्क बच्चों के लिए बेहद खूबसूरत है. यहां बच्चों के लिए तरह-तरह के एक्टिविटीज हैं. पार्क में बच्चों का शुल्क मात्र 5 रुपए और वयस्कों का शुल्क मात्र 15 रुपए है. शनिवार और रविवार को शुल्क में 5 रुपए की बढ़ोतरी होती है.

इसे भी पढ़ें

रांची से दिल्ली के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो टेंशन न लें, शुक्रवार से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

“मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा”, सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी

अबुआ आवास योजना के लाभुक घर बैठे कर लें ये काम, दोबारा नहीं होंगे परेशान

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel