धनबाद थाना क्षेत्र के वीआइपी कॉलोनी निवासी दीक्षा ने मंगलवार को धनबाद थाना में अपनी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उसने दिल्ली गुड़गांव के केनन इनक्लेव निवासी अपने पति अक्ष राघव, सास कल्पना राघव, ससुर देवराज सिंह और देवर लक्ष्य राघव को आरोपी बनाया है. दीक्षा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 20 जून 2021 को अक्ष से हुई थी. शादी के दौरान उसे 15 लाख नकद, 20 लाख के गहने और घरेलू सामान दिया गया था. कुछ दिन तक सब ठीक रहा. इसके बाद सभी लोग उससे 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने पर प्रताड़ित करते थे. इस दौरान 15 अप्रैल 2022 को मेरे पति और सास ने लोहे के रड से मेरे हाथ पर मारा. ससुर और देवर मुझे पकड़े हुए थे. सास ने जान मारने की नियत से मुझे जहर पिला दिया. मैं किसी तरह से घर से बाहर निकली, तो एक कैब वाले ने मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया. मैं अपने पिता को मामले की जानकारी दी. पिता धनबाद लेकर आ गये. मेरे मायके वालों ने मेरी शादी बचाने की कई कोशिश की. 24 जनवरी को मेरी सास अपने एक परिचित के साथ मेरे घर आयी. कहा कि तुम मेरे बेटे को छोड़ दो. नहीं तो तुम्हारे पापा को गुड़गांव में एक फ्लैट देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है