Dhanbad news: धनबाद जिला परिषद अपनी खाली पड़ी जमीन लीज पर देगी. इस प्रस्ताव को जिला परिषद बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है. अब फाइल राज्य सरकार को भेजी गयी है. अनुमति मिलते ही लीज प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी किया जायेगा. अध्यक्ष शारदा सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले भर में परिषद के पास बड़ी मात्रा में जमीन है. कई भूखंड वर्षों से खाली पड़े हैं. कुछ पर अतिक्रमण है. इन जमीनों के बेहतर इस्तेमाल के उद्देश्य से लीज की योजना बनायी गयी है, ताकि परिषद की आय में वृद्धि हो और विकास योजनाओं को गति मिल सके. उन्होंने बताया कि पहले चरण में पुराना बाजार, पानी टंकी के पास स्थित लगभग 21 डिसमिल जमीन, पूजा टॉकीज के पास लगभग 20 डिसमिल, आमाघाटा के पास लगभग एक एकड़, निरीक्षण भवन परिसर स्थित जमीन को लीज पर देने की तैयारी है. इसके बाद अन्य जमीनों की पहचान कर उन्हें भी क्रमवार रूप से लीज पर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है