24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में आदित्य रंजन ने संभाला पदभार

नये उपायुक्त ने कहा-समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य

धनबाद के 54वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में आदित्य रंजन ने मंगलवार को पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा से पदभार लिया. निवर्तमान उपायुक्त ने नये उपायुक्त को शुभकामनाएं दी.

बाद में मीडिया से बातचीत में उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. जिले की जो भी समस्याएं सामने आयेंगी, उनका ईमानदारी के साथ समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे. केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे, ताकि हर व्यक्ति को उन योजनाओं का लाभ मिल सके.

झरिया पुनर्वास में लायी जायेगी तेजी

झरिया पुनर्वास व विस्थापन के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि सामूहिक प्रयास से किसी भी समस्या का निदान किया जा सकता है. इस समस्या का भी समाधान सबके सहयोग से किया जायेगा. वहीं निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद में उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा. प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस एवं जनता के सहयोग से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुए. कार्यकाल के दौरान सबके सहयोग से धनबाद में कई काम किये.

उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक :

पदभार ग्रहण के बाद नये उपायुक्त श्री रंजन ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की. सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel