23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद के नये डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने दिया योगदान

29 मार्च को बोर्ड की ओर से स्थानांतरण का ऑर्डर जारी किया गया था. 23 मई को अखिलेश मिश्रा धनबाद आये थे.

धनबाद रेल मंडल के नये डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने सोमवार को पदभार ले लिया है. डीआरएम कमल किशोर ने उन्हें पदभार सौंपा है. मौके पर अन्य विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. सोमवार को पूर्व मध्य रेल से पोस्टिंग का ऑर्डर जारी किया गया. दोपहर 12.43 बजे ऑर्डर जारी होने के बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया. ज्ञात हो कि 29 मार्च को बोर्ड की ओर से स्थानांतरण का ऑर्डर जारी किया गया था. 23 मई को अखिलेश मिश्रा धनबाद आये थे. लेकिन पूर्व मध्य रेल से ऑर्डर जारी होने का इंतजार किया जा रहा था. अखिलेश मिश्रा फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) नयी दिल्ली में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल के पद पर प्रतिनियुक्ति थे. अखिलेश मिश्रा 1995 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधिकारी हैं. मूल रूप से पश्चिम रेलवे के कैडर के अधिकारी हैं. पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में सहायक यांत्रिक अभियंता के तौर पर रेलवे में सेवा की शुरुआत की थी. जमालपुर में क्रेन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में काम करने का भी अनुभव है. लखनऊ में सीनियर डीएमई के रूप में सेवा दे चुके हैं. आरडीएसओ (अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन) लखनऊ में निदेशक रिसर्च मैकेनिकल भी रहे हैं. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कपूरथला के निदेशक रह चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel