मेमको मोड़ स्थित प्रभातम मॉल की पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर शुक्रवार की देर रात सांसद प्रतिनिधि सह उदयपुर मुखिया के पति प्रेम महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह और उसके बॉडीगार्ड भिड़ गये. इस दौरान खूब हंगामा हुआ. मौके पर धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर के अलावा बरवाअड्डा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. मामले को शांत कराया. इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे.
क्या है मामला
: पुलिस ने बताया कि प्रेम महतो अपने पूरे परिवार के साथ मॉल में फिल्म देखने आये थे. वह अपने परिवार को लेकर निकलने वाले थे. उस समय रणवीर भी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आये थे. उनके बॉडीगार्ड ने प्रेम महतो को गाड़ी हटाने के लिए कहा. इस बात पर विवाद हो गया. इसके बाद प्रेम महतो ने सबसे पहले अपने परिवार के लोगों को गाड़ी में बैठाया और छोड़ दिया. इसके बाद वह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मॉल पहुंचे और रणवीर के बॉडीगार्ड से भिड़ गये. सूचना मिलते ही धनबाद थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना प्रभारी के अलावा अन्य गश्ती की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष चले गये. घटना के दौरान पूरा प्रभातम मॉल खाली हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है