25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मां सिर्फ एक शब्द नहीं एहसास है, उसकी दुआ हर बुरी नजर से बचाती है

मदर्स डे के मौके पर प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जुटीं महिलाएं, सबने कहा

मदर्स डे के मौके पर प्रभात खबर कार्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिचर्चा में कोयलांचल की माताओं का जुटान हुआ. माताओं ने कहा कि मां सिर्फ एक शब्द नहीं एहसास है, शक्ति है. अपने बच्चों की पूरी दुनिया है. मां की दुआ बच्चों को हर बुरी नजर से बचाती है. उसकी कामयाबी के लिए मन्नतों का धागा बांधती है. माताओं ने बच्चों को झोली भर-भरकर दुआओं के साथ सुझाव भी दिये. खास कर सबका यह मानना था कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में बच्चों का संघर्ष बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मां की जिम्मेवारी सबसे महत्वपूर्ण होती है.

माताओं ने कहा-बच्चों में बसती है हमारी दुनिया

धरा पर मां ईश्वर की ऐसी कृति है, जो बच्चों के साथ हमेशा खड़ी रहती है. मां है तो एक शब्द, लेकिन इसमें बच्चों की पूरी दुनिया समायी हुई है. वह सिर्फ बच्चों की ही नहीं परिवार की जरूरतों को भी समझती है. मां अपने बच्चों को संस्कारों से सींचती है.

दीपाली त्रिवेदी,

शिक्षिकामां बोलते ही दिल में प्यार और ममता उमड़ने लगती है. सृष्टि में मां ही एक रास्ता है, जो बच्चों को जन्म देती है, जाने के तो कई रास्ते हैं. मां का प्यार अन्य रिश्तों से नौ महीने अधिक होता है. सरहद पर रहनेवाले सैनिक भाइयों की माताओं को नमन.

सुचिता साव,

सोशल वर्कर

मां बच्चों की पहली गुरु होती है. वह बच्चों को संस्कारों से सींचती है. समय के साथ मां को भी अपग्रेड होने की जरूरत है. बच्चों के जीवन में आनेवाली चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करें. मां शब्द में अपने आप में बड़ा होता है.

रूबी राज संस्कृतायन

मां के बारे में क्या कहूं, वह तो बच्चों की पूरी दुनिया होती है. शुरूआत भी मां, अंत भी मां. मां के बारे में बोलते ममता से भर जाती हूं. मौजूदा समय में बच्चों का फ्रेंड सर्कल कैसा है, इस पर नजर रखने की जरूरत है. बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त होती है मां.

रमा सिन्हा,

भाजपा नेत्री

मां शब्द अपने आप में परिपूर्ण है, जिस दिन जन्म देनेवाली मां के साथ अन्य मां की इज्जत करना सीख जायेंगे, उस दिन सही मायने में मातृत्व दिवस होगा. आज के समय में बच्चों के साथ अधिक समय बिताये. उनकी हर गतिविधि पर नजर रखें.

रेणु सिंह,

गृहिणीमां बड़ा शब्द है. हर बच्चे के लिए महत्वपूर्ण है. बच्चे सिर्फ अपनी ही नहीं ,हर मां का आदर सम्मान करें. बच्चों की पहली गुरु मां ही होती है, जो उसे ज्ञान की बातें सिखाती है. मां एक किताब है, जिसके अनगिनत पन्ने है. हर पन्ने में प्यार, दुलार जिम्मेवारी है.

नंदिता चौधरी,

शिक्षिकामां होना गौैरव की बात है. मां नि:स्वार्थ भाव से अपनी पूरी जिंदगी बच्चों के नाम कर देती है. जॉब करने पर सैलरी मिलती है, लेकिन मां 24 घंटे नि:शुल्क बच्चों की सेवा करती है. मां की दुआ बच्चों को कामयाब बनाती है. मां ईश्वर की अनमोल कृति है.

अंकिता बच्चन,

शिक्षिकामां के रहते जीवन में कोई गम नहीं होता है. मां शब्द अनमोल है. आजकल बच्चों को अपने ग्रैंड पैरेंट्स का गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है. फिर से संयुक्त परिवार की जरूरत है. संयुक्त परिवार बच्चों की नींव मजबूत बनाते हैं. मां का साथ बच्चों को प्रिय होता है.

सारिका देवी,

गृहिणी

मैंने बचपन में ही मां को खो दिया था. इसलिए कह सकती हूं बच्चों के जीवन में मां की अहम व सशक्त भूमिका होती है. पुरुष के जीवन में मां, बहन, बेटी के रूप में कई मां होती है, लेकिन नारी के जीवन में बस एक मां ही होती है.

मीरा पांडेय,

गृहिणीमां के लिए क्या कहूं. मां के लिए कुछ कहना संभव नहीं. एक मां बच्चों की पूरी दुनिया होती है. बच्चों को संस्कारों से सींचती है. अंधेरे में उजाला है मां. जीवन का एहसास है मां. मां का स्पर्श साहस देता है. ताकत देता है. मां से जीवन की हर खुशी है.

स्मिता सिंह,

व्यवसायीमां तो बस मां होती है. अपने बच्चों के लिए त्याग समर्पण, ममता की मूर्ति होती है. बच्चों का हर सुख-दुख उसके लिए मायने रखता हैं. मां का उपकार कभी नहीं चुकाया जा सकता है. मां के प्रति सदा आदर सम्मान का भाव बच्चे रखें. ममता की कोई कीमत नहीं.

रिया गुप्ता,

स्टूडेंटस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel