23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एलएचबी कोच के साथ चलेगी कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस

यात्रियों की यात्रा को ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का परिचालन एलएचबी कोच के साथ करने की घोषणा की है.

यात्रियों की यात्रा को ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने गाड़ी सं. 11045/46 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का परिचालन आइसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच के साथ करने की घोषणा की है. चार जुलाई से कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस और सात जुलाई से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जोड़ दिये जायेंगे.

18 कोच के साथ चलेगी ट्रेन

इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच होंगे. आने वाले दिनों में कोच के अनुसार टिकटों की बुकिंग शुरू होगी.

आरामदायक सफर होगा

एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है. स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आइसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं. कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं. फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel