धनबाद.
दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का ठहराव मैहर स्टेशन पर भी होगा. चैत्र नवरात्र को लेकर यहां ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. 11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 31 मार्च व सात अप्रैल तथा 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस चार व 11 अप्रैल को मैहर में रुकेगी. धनबाद से जानेवाली ट्रेन का ठहराव रात 10:25 से 10:30 बजे तक तथा वापसी में शाम 5:20 से 5:25 बजे तक होगा.गोमो होकर आनंद विहार के लिए चली स्पेशल ट्रेन
पुरी से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. 08481 पुरी-आनंदविहार वनवे स्पेशल ट्रेन सुबह 8:45 बजे रवाना हुई. यह ट्रेन रात नौ बजे बोकारो, रात 11:05 बजे गोमो तथा सोमवार की शाम छह बजे आनंदविहार पहुंचेगी. ज्ञात हो कि होली में घर आने वाले लोग वापस लौट रहे हैं. इसके कारण ट्रेनों में भीड़ चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है