बरवाअड्डा स्थित रांगा तालाब में लोहार बरवा निवासी विकास कुमार चौरसिया के दिव्यांग पुत्र कृष्णा कुमार (14 वर्ष) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस व परिजन पहुंचे और शव को बाहर निकाला. जानकारी अनुसार दिव्यांग कृष्णा सोमवार की सुबह 11 बजे घर से निकला था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस थाना को सूचना दी. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि तालाब में एक युवक का शव तैर रहा. इससे सनसनी फैल गयी. सूचना पर कृष्णा के परिजन पहुंचे और शव की पहचान की. इस संबंध में परिजनों ने दामकाड़ाबरवा पंचायत के मुखिया रामकिशुन विश्वकर्मा से दिव्यांग कृष्णा के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की. परिजनों ने कृष्णा की मौत पर किसी पर भी शक संदेह नहीं जताया. मुखिया श्री विश्वकर्मा ने परिजनों की बातों को ध्यान में रखते हुए बरवाअड्डा थाना में लिखित देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की. इसके बाद शव को दफना दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है