Dhanbad News : कोयला मंत्रालय के अवर सचिव हिटलर सिंह ने मंगलवार को कहा कि डेंजर जोन में बसे बांसजोड़ा 12 नंबर पिट के लोगों को बेलगड़िया टाउनशिप में पुनर्वासित किया जायेगा. वहां आने-जाने के लिए सुविधा दी जायेगी. श्री सिंह मंगलवार को सिजुआ क्षेत्र की बांसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत छह नंबर पिट में अग्नि प्रभावित क्षेत्र को देखने पहुंचे थे. उन्होंने वहां निकल रही गैस और आग को देखा. अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान पांच सालों से पुनर्वास की बाट जोह रहे 12 नंबर के विस्थापितों ने नारेबाजी की. अवर कोल सचिव ने विस्थापितों को एक माह के अंदर बेलगड़िया में बसाने का आश्वासन दिया. कहा कि इसकी प्रकिया चल रही है. 25 जून को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. आज-कल में मामला फाइनल हो जायेगा. सभी कुछ तय हो गया है. सब तय कर दिया गया है कि कितने समय में वहां क्या-क्या होगा. हालांकि विस्थापितों ने बेलगड़िया जाने का पुरजोर विरोध किया. कहा कि मर जायेंगे, किसी भी हालत में वहां नहीं जायेंगे. मौके पर सिजुआ जीएम निर्झर चक्रवर्ती, पीओ अनिल कुमार वर्मा, प्रबंधक कमलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक नीलेश कुमार जोशी, नोडल अधिकारी मुकेश कुमार, सर्वेयर एसके मित्रा, एसीएम दिनेश कुमार, विजय कुमार यादव, रामराज भर, चांद खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है