23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: विस्थापितों ने भौंरा फोर ए पैच का काम अनिश्चितकाल के लिए रोका, लगी निषेधाज्ञा

Dhanbad News: मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रविवार को भौंरा- जहाजटांड़ मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार की भराई कराये जाने और रात 11 बजे आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा कार्य को चालू कर दिये जाने के बाद सोमवार सुबह ग्रामीण उबल पड़े. दोपहर 12 बजे सैकड़ों लोग भौंरा फोर ए पैच व कोलडंप पहुंचे और उत्पादन व कोयला डिस्पैच कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया.

परियोजना के समीप भौरा पांच नंबर में धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों का कहना था कि हमारी जमीन बीसीसीएल प्रबंधन जबरदस्ती लेकर मुआवजा व नियोजन देने में आनाकानी करता है. हमें केवल प्रदूषण मिला है. जमीन छीन जाने से रैयत ग्रामीण भुखमरी की स्थिति में हैं और अब कंपनी हम पर अत्याचार कर रही है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलते ही भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम, सीआइएसएफ अधिकारी व मजिस्ट्रेट नीरज कुमार मौके पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने नहीं माना. आंदोनकारियों ने मेगा सीटू पैच के कार्य को भी ठप कर दिया. नेतृत्वकर्ता खेमलाल महतो ने बताया कि ग्रामीण जब भी अपनी हक मांगते हैं. उनके खिलाफ प्रबंधन एफआइआर दर्ज कर देता है. जब तक ग्रामीणों को न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा.

परियोजना क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू

इधर, झरिया सीओ व इजे एरिया के जीएम के प्रतिवेदन पर धनबाद एसडीओ राजेश कुमार ने धारा फोर ए पैच के आसपास 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है.

क्या कहते हैं पीओ : एकीकृत भौंरा नार्थ- साउथ कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीण किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं. इससे कंपनी को क्षति हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel