Dhanbad News : सुदामडीह एएसपी कोलियरी फायर पैच आउटसोर्सिंग कंपनी से प्रभावित सुदामडीह थाना बस्ती के 200 परिवारों के पुनर्वास को लेकर पीओ अनिल कुमार के साथ शनिवार को बीसीकेयू ने वार्ता की. पीओ ने यूनियन के प्रतिनिधियों को बताया कि थाना बस्ती के लोगों को मोहलबनी मौजा में हिंदी डी-नोबिली स्कूल के बगल में कंपनी की 17 एकड़ जमीन पर बसाया जायेगा. एरिया स्तर पर कमेटी बनाकर विस्थापितों के घरों का सर्वे कराया जायेगा. पुनर्वास में छह माह का समय लगेगा. माइंस के अगल बगल के करीब दो सौ पेड़ काटने का वन विभाग से आदेश लेने की प्रक्रिया चल रही है. वार्ता में पीओ अनिक कुमार, मैनेजर आरके सिंह तथा यूनियन के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत यादव, सचिव मोती लाल हेंब्रम, साधन बनर्जी, ग्रामीण गौतम रवानी, उत्तम रवानी, भोला धीवर, मानिक रवानी, अतुल रवानी, युधिष्ठिर रवानी, लक्ष्मी देवी, माला देवी, सुनीता देवी, सुशीला देवी, पूनम देवी, उर्मिला देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है