Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव निवासी फरीद अंसारी की जेसीबी द्वारा तिलाबनी के पूरन चंद्र दां के दरवाजे पर खड़ी बाइक टक्कर मारने के बाद दो गांवों के बीच उत्पन्न विवाद को रविवार को पंचायती में सुलझा लिया गया. कालाडाबर पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रतिनिधि प्राण चंद्र सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत हुई. इसमें दोनों गांवों के गण्यमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान दोनों पक्षों ने सुलहनामा पत्र पर हस्ताक्षर किये. दोनों पक्षों ने न्यायालय में सुलहनामा देने पर सहमति बनी. प्रथम पक्ष पूरन चंद्र दां गोविंदपुर थाना में सुलहनामा के लिए आवेदन देंगे. उनकी शिकायत पर मुर्गाबनी के फरीद अंसारी समेत नौ नामजद तथा ढाई सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पंचायती में फरीद अंसारी को क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मत के लिए 11000 रुपए देने पर सहमति बनी. मौके पर मुर्गाबनी के मुखिया अख्तर अंसारी, मैरानवाटांड़ के पूर्व मुखिया विपिन दां, तिलाबनी के मुखिया साहेब राम मुर्मू, अयूब अंसारी, पूर्व मुखिया हलधर मोदक, प्रकाश दां, नरेश दां, फटीक चंद्र दां, अब्दुल रजाक, लक्ष्मीकांत दां समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है